Wednesday, October 4, 2023
Homeखेल जगतAsia Cup 2023 की तारीखों का ऐलान

Asia Cup 2023 की तारीखों का ऐलान

एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा

टीम इंडिया का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं होगा

फाइनल भी श्रीलंका में खेला जाएगा

एशियाई क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को आगामी एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका 31 अगस्त से 17 सितंबर तक करेंगे।टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

15 साल में ऐसा पहली बार होगा जब एशिया कप के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।एसीसी ने एक बयान में कहा, “भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल कुल 13 रोमांचक वनडे मैचों में हिस्सा लेंगे।”

2023 संस्करण में दो समूह होंगे, जिसमें प्रत्येक समूह की दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें फिर फाइनल में आमने सामने होंगी।सुरक्षा चिंताओं और पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर सरकारी प्रतिबंध के कारण टीम इंडिया श्रीलंका में अपने मैच खेलेगी।

वनडे फॉर्मेट में इस बार एशिया कप खेला जाएगा और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भाग लेने जा रहे हैं. भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में रहेंगी. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर4 में पहुंचेगी.

फिर सुपर-4 में राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे.

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर