Thursday, November 30, 2023
Homeखेल जगतAsian Games 2022 स्थगित

Asian Games 2022 स्थगित

एशियन गेम्स 2022 को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया है. चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया ओलंपिक काउंसिल ने कहा कि चीन के हांगझोउ में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले 19वें एशियाई गेम्स को स्थगित कर दिया गया है.

हालांकि इसमें स्थगित करने का कारण नहीं बताया गया है. लेकिन फिलहाल चीन में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में एशियाई खेलों को स्थगित करने का कारण कोविड19 ही माना जा रहा है.

चीनी मीडिया ने एशियन गेम्स 2022 के स्थगित होने का दावा किया है. लेकिन इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

चीनी मीडिया की रिपोर्ट के बाद दुनिया भर के कई मीडिया संस्थानों ने इस खबर को पब्लिश किया है. इसके साथ-साथ इसके स्थगित होने का कारण भी कोरोना वायरस को बताया जा रहा है. एशियन गेम्स 2022 का आयोजन हांगझोऊ में होना था. लेकिन अब यह कब शुरू होगा, इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर