कलेक्टर ने महाकाल-महालोक फेस टू कार्य की डेड लाइन 15 से 31 अगस्त तय की
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन । प्रशासन की मंशा विधानसभा चुनाव आचार संहिता के पहले महाकाल लोक के द्वितीय चरण का लोकार्पण कराने की है। शायद यही वजह है कि कलेक्टर महाकाल-महालोक फेस टू कार्य का अवलोकन करने पहुंचे और ठेकेदारों से काम पूर्ण होने की समय सीमा की जानकारी ली। इसके बाद ठेकदार द्वारा बताए समय में अपनी ओर से दिन बढ़ा कर सभी कामों की पूर्णता के लिए 5 से 31 अगस्त तक की डेट लाइन निर्धारित कर दी। जो ठेकेदार काम में पिछड़ेंगे उन पर पेनल्टी लगाकर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि आगामी सितम्बर माह में द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का लोकार्पण प्रस्तावित है। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में पिछड़ रहे ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उन्होंने समय-सीमा में कार्य नहीं किए तो उन पर न केवल भारी पेनल्टी लगेगी, बल्कि कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री को डे टू डे कार्यों की मॉनीटरिंग करने के लिये कहा है। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया एवं दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रूद्र सागर के आसपास के 21.52 करोड़ की लागत से होने वाले कायाकल्प समीक्षा निर्देश दिए ध्यान कुटीरों का नामकरण पौराणिक आधार पर किया जाए। 6.95 करोड़ की लागत से निर्मित नीलकंठ वन में लैंडस्केपिंग, बांस से कियोस्क का निर्माण, पेड़ों की एवेन्यू आदि का कार्य करने को कहा। सुविधाघर को भी उच्चस्तरीय बनाने के लिये कहा है। यह सभी कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने के लिये कहा गया है। नीलकंठ मार्ग पर म्युरल वाल का निर्माण किया जा रहा है। म्युरल वाल 5 मीटर ऊंची एवं 280 मीटर लम्बी है। महाकाल लोक के द्वितीय चरण में कुल 34 म्युरल लगाये जा रहे हैं।
निर्माण कार्य डेडलाइन
रूद्र सागर के आसपास कायाकल्प के कार्य 31 जुलाई
महाराजवाड़ा बेसमेंट में विक्रेता झोन का कार्य 15 अगस्त
नीलकंठ वन निर्माण, लैंड स्केपिंग और कियोस्क का कार्य 15 अगस्त
34 म्युरल का निर्माण 31 अगस्त
महाराजवाड़ा पार्ट-बी कॉम्पलेक्स लैंडस्केपिंग कार्य 10 अगस्त
रूद्र सागर पैदल पुल का निर्माण 31 अगस्त
शिखर दर्शन एवं आपातकालीन प्रवेश द्वार 15 अगस्त
आईओपी पर आधारित सीसीटीवी निगरानी 31 जुलाई
हरिफाटक पार्किंग एवं शॉप्स का निर्माण 10 अगस्त
चार प्रमुख मार्ग (सरस्वती शिशु मन्दिर,
बड़ा गणेश, गंगा गार्डन एवं महाकाल चौराहा मार्ग) 31 जुलाई
महाकाल मन्दिर परिसर में आन्तरिक कार्य
न्यू वेटिंग हॉल, क्लेडिंग एवं अन्य कार्य 15 अगस्त
यह कार्य पूर्णता की ओर
मन्नत गार्डन वाली जमीन पर बन रहे हरिफाटक पार्किंग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। यहां पर दुकानें बनाई जा रही हैं। महाकाल लोक के आसपास निर्मित किये जा रहे विभिन्न रोड लगभग पूर्णता की ओर हैं।
महाकालेश्वर मन्दिर के आन्तरिक विकास कार्यों में यूडीए द्वारा निर्मित किये जा रहे न्यू वेटिंग हॉल जो कि 23.09 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है, पूर्णता की ओर है।
म्युरल कलाकृतियों के निर्माण में देरी
कलेक्टर ने म्युरल कलाकृतियों के निर्माण में की जा रही देरी पर असंतोष व्यक्त की। रूद्र सागर पैदल पुल का निर्माण भी तेजी से करने के निर्देश कॉन्ट्रेक्टर दिए। कलेक्टर ने वैदिक थीम पर तैयार किए जा रहे लैंडस्केपिंग एवं शिखर दर्शन के कार्य को धीमी पर नाराजगी व्यक्त ठेकेदार पर पैनल्टी लगाने के निर्देश दिए और कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने की हिदायत दी।
सीसीटीवी निगरानी का कार्य लगभग पूर्ण
आईओपी आधारित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का कार्य 7.08 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसमें 65 कैमरे लग चुके हैं। हेडकाउंट एनेलिटिक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है। हरिफाटक ब्रिज पर कैमरे लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। महाकाल मन्दिर, महाकाल लोक, हरिफाटक, बेगमबाग, बड़ा गणेश आदि पर भी कैमरे लग चुके हैं। कुछ स्थानों पर जैसे ही रोड कम्पलीट होगा, इस कार्य को पूर्ण करा लिया जाएगा।
ई-कार्ट में बैठ निरीक्षण….
कलेक्टर ने ई-कार्ट में बैठकर विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सभी ठेकेदार को निर्माण कार्यों तय समय-सीमा में पूर्ण करने की हिदायद दी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह, महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति प्रशासक संदीप सोनी, एसडीएम कल्याणी पाण्डे मौजूद थे।