Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारविधानसभा चुनाव : 2023...चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए लीव की कवायद…

विधानसभा चुनाव : 2023…चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए लीव की कवायद…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट का काम शुरू हो गया है। ऐसे में अब चुनाव ड्यूटी के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट भी तैयार होने लगा है। अब कर्मचारियों ने भी ड्यूटी से बचने के लिए कवायद शुरू कर दी है। महिला कर्मचारियों ने चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) के लिए आवेदन किए हैं।

वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी होने लगी है। बताया जाता है कि जिले में महिला कर्मचारियों द्वारा चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) के लिए आवेदन किए हैं। ऐसे में प्रशासन ने आवेदनों की संख्या के आधार पर जानकारी लेना शुरू कर दिया है।

इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान करीब 12 हजार कर्मचारियों की जरूरत पड़ सकती है। इसे देखते हुए विभागीय कार्यालयों से कर्मचारियों की लिस्ट बनाई जा रही है। इन्हें वोटर लिस्ट अपडेट करने से लेकर मतदान और काउंटिंग तक की ड्यूटी में लगाया जाएगा। शेष को रिजर्व में रखा जाएगा। कर्मचारियों और अधिकारियों ने इससे बचने के लिए अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

2 अगस्त से 31 अगस्त तक वोटर लिस्ट अपडेट होगी

मतदाता 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जुड़वाने से लेकर वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन कर सकेंगे। एक अक्टूबर तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले मतदाता भी आवेदन कर सकेंगे। इन आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा। फाइनल वोटर लिस्ट 4 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

शनिवार-रविवार को लगेंगे विशेष शिविर

द्वितीय चरण के दौरान शनिवार-रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर 12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाए जाएंगे। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। मतदाता सूची का वाचन कर फार्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर