Friday, June 9, 2023
HomeकारोबारATF के दामों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी

ATF के दामों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी

कच्चे तेल के दाम यूं तो 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गए हैं लेकिन इसकी हालिया कीमतों में इजाफे के चलते एटीएफ यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. आज इसकी कीमतों में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई जिसके बाद इसके दाम रिकॉर्ड हाई पर आ गए हैं.

विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में 18 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की जा चुकी है. विमान ईंधन के दाम 1,10,666.26 किलोलीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं. ये खबर पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक आई है. इस तरह देखा जाए तो एटीएफ के दामों में आग लग गई है.

कितना हुआ है इजाफा

एटीएफ के दाम में 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा हुआ है और इस तरह नेशनल कैपिटल रीजन में इसके दाम 18.3 फीसदी बढ़ चुके हैं. 1 लाख 10 हजार 666 रुपये प्रति किलोलीटर से भी ज्यादा के दाम पहली बार हुए हैं और इसके दाम निश्चित तौर पर एयरलाइंस की लागत पर इसका असर आएगा.

जेट फ्यूल प्राइस महंगा होने से महंगे टिकटों के आसार

जेट फ्यूल या एटीएफ महंगा होने से और इसके ऑल टाइम हाई लेवल पर आने से एयर टिकटों के महंगा होने के आसार नजर आ रहे हैं और यात्रियों को हवाई सफर के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है.

इस साल छठी बार बढ़े दाम

एटीएफ के दाम इस साल लगातार छठी बार बढ़े हैं और पहली बार 1 लाख किलोलीटर के पार चले गए हैं. बता दें कि हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को जेट फ्यूल के दाम में बदलाव किया जाता है. इस बार इतनी ज्यादा बढ़ोतरी पिछले दिनों क्रूड ऑयल के बेतहाशा चढ़ते दामों की वजह से हुई है और अंतरार्ष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम में उबाल का असर घरेलू जेट फ्यूल पर आ गया है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!