5 हजार का इनामी हमलावर सद्दाम पटेल गिरफ्तार

उज्जैन। फरियादी शेरूशाह, निवासी ग्राम बिसाहेड़ा, ने थाना बडऩगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 जनवरी 2025 की शाम करीब 7.30 बजे वह अपने भतीजे दिलशाद शाह के साथ गांव में मस्जिद के सामने खड़ा था और स्पीकर की बात कर रहा था। तभी सद्दाम पटेल, बादशाह और बाबू पटेल वहां आए और शेरूशाह को गालियां देने लगे। विरोध करने पर सद्दाम ने लोहे के धारदार हथियार से शैरुशाह के सिर पर हमला किया और जाते-जाते हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
फरियादी की रिपोर्ट पर से बडऩगर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने सद्दाम पटेल की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 5 हजार का इनाम घोषित किया। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी बडऩगर ने टीम का गठन कर तलाश प्रारंभ की व संभावित स्थानों पर दबिश दी। तभी 7 मई को मुखबिर सूचना पर सद्दाम पटेल निवासी बिसाहेड़ा को जिओ पेट्रोल पंप उज्जैन रोड के पास से हिरासत में लिया गया व घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार धारिया जब्त किया गया।