Sunday, October 1, 2023
HomeदेशAustralia PM के साथ अहमदाबाद टेस्ट देखेंगे PM मोदी

Australia PM के साथ अहमदाबाद टेस्ट देखेंगे PM मोदी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. 9-13 मार्च के बीच दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी है.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को महज 76 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे आसानी से कंगारू टीम ने हासिल कर लिया. भारत अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है.

अगर भारत तीसरा टेस्ट मैच जीत जाता है या मैच ड्रॉ भी हो जाता है तो भी सीरीज जीत उसी के हिस्से में आएगी. इस बीच चौथे टेस्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पीएम नरेंद्र मोदी 9 मार्च को गुजरात दौरे पर आएंगे और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठकर देखेंगे. इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बनीज भी होंगे.राज्य भर के बीजेपी कार्यकर्ता भी टेस्ट मैच देखने पहुंचेंगे.जानकारी के मुताबिक करीब 500 कार्यकर्ता क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाएंगे.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर