रात 10 बजे पुलिस ने घर जाकर दी मृत्यु की सूचना
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। होली पर परिचितों से मिलने घर से निकले युवक की रात 10 बजे मौत की खबर लेकर पुलिस उसके घर पहुंची। उसकी भैरवगढ़ रोड पर वाहन दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। जीवाजीगंज पुलिस ने ऑटो जब्त कर शव का पीएम कराया है।
हरिनगर पीपलीनाका निवासी 47 वर्षीय नीरज भारद्वाज पिता सुनहरीलाल एक्सीस बैंक में रिकवरी का काम करता था। उसके भाई धीरज ने बताया कि रात 10 बजे पुलिस ने घर आकर सूचना दी कि नीरज की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। परिजन ने अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की। धीरज ने बताया कि नीरज अपनी एक्टिवा से दोपहर में घर से निकला था। वह इंदिरा नगर में परिचितों से मिला। उसके बाद भैरवगढ़ तरफ किसी से मिलने गया था।
पुलिस ने बताया कि भैरवगढ़ पुल से पहले बगलामुखी माता मंदिर गेट के सामने ऑटो व एक्टिवा की भिड़ंत में नीरज की मृत्यु हुई। एक्सीडेंट के बाद ऑटो चालक मौके से भाग गया। उसका वाहन जब्त किया गया है। नीरज की एक्टिवा की नंबर प्लेट से उसकी पहचान हुई थी।