ऑटो ने टक्कर मारी, गर्म तेल उडऩे से हलवाई झुलसा

सुबह 7.30 बजे तोपखाना क्षेत्र की घटना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
उज्जैन। तोपखाना में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ऑटो ने हलवाई को पीछे से टक्कर मार दी जिससे गर्म तेल उडऩे से हलवाई झुलस गया। उसे चरक अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया है। दरअसल, आगर रोड स्थित बापूनगर में रहने वाला रोशन पिता छोटेलाल अकोदिया तोपखाना में होटल पर उस्ताद (हलवाई) का काम करता है।
उसने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7.30. बजे वह कचौरी-समोसे बना रहा था तभी पीछे से तेज गति से आए ऑटो ने उसे टक्कर कार दी जिससे कढ़ाई पलट गई और गर्म तेल उडऩे से उसके हाथ व पैर झुलस गए। उसे तत्काल चरक अस्पताल लाकर बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया।
Advertisement
Advertisement