Advertisement

नाले में ऑटो गिरा, ड्रायवर की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा…कार को बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। बुधवार शाम इंदिरा नगर में बिना रेलिंग के नाले में आटो जा गिरा। दुर्घटना में आटो चालक की मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सामने से कार आने के कारण आटो चालक ने स्वयं को बचाने के चक्कर में अपना वाहन दूसरी तरफ मोड़ा और दुर्घटना हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

 

मो. जावेद पिता मो. खान 37 वर्ष निवासी अहमद नगर आगर रोड़ स्वयं की आटो चलाता था। उसके भाई जुबेर खान ने बताया कि बुधवार शाम को जावेद बुधवारिया हाट से सामान खरीदकर खाकचौक के रास्ते से घर लौट रहा था तभी इंदिरा नगर स्थित पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के घर के पास बने गहरे नाले में उसका आटो पलट गया।

Advertisement

राहगिरों ने जावेद को नाले से निकाला और उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जावेद अपने आटो से सड़क के दूसरी ओर चल रहा था तभी सामने से तेज रफ्तार में रांग साइड कार आते दिखी तो जावेद ने अपना आटो दूसरी ओर मोड़ लिया और संतुलन बिगडऩे से उसका आटो सीधे बिना रेलिंग के नाले में जा गिरा जिसके नीचे दबने से जावेद की मृत्यु हो गई।

निर्माण के बाद से ही खुला पड़ा
यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि उक्त नाला सिंहस्थ 2014 के पूर्व बना था। रोड़ क्रास होने के कारण नाले के ऊपर पुलिया बनाई गई है। नाले की गहराई भी अधिक है। लेकिन नाला निर्माण के बाद से ही खुला पड़ा है। वाहनों की सुरक्षा के लिये नाले के ऊपर कोई रेलिंग नहीं लगाई गई है। लोगों ने बताया कि इसी स्थान पर पूर्व में भी दो बार वाहन दुर्घटना हो चुकी है, जबकि मवेशी आये दिन गहरे नाले में गिरकर घायल होते हैं।

Advertisement

Related Articles