उज्जैन। इंदिरा नगर सहयोगी मित्र मंडल एवं डॉ. प्रकाश जोशी के सौजन्य से शरद पूर्णिमा पर दमा रोगियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 9 अक्टूबर की सायंकाल 6 बजे से इंदिरानगर टेम्पो चौराहा पर शिविर आयोजित होगा।
संयोजक डॉ. जोशी ने बताया कि चिकित्सा शिविर की विशेषता है कि रोगी को रातभर शिविर स्थल पर जागरण करना अनिवार्य होता है। प्रात: ब्रह्ममुहूर्त में 4 बजे औषधियुक्त खीर का वितरण किया जाता है। प्रात: 6 बजे से कर्णवेधन चिकित्सा प्रारंभ की जाती है। यह 26वां चिकित्सा शिविर लगातार प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।