बारहवीं बोर्ड में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

By AV News

बाल सैनिकों ने विद्यालय के प्रति अपने उत्तरदायित्व और कत्र्तव्यपालन की शपथ ली

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सेंटपॉल कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरीे स्कूल में शपथविधि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि महामहिम विशप स्बॉस्टियन वडेक्कल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विवेक तिवारी, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय इन्दिरा नगर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर फॉदर जैकब निरप्पेल, प्राचार्या सिस्टर मैरीन थेरेस, उप-प्राचार्या सिस्टर सेरीन, प्री-प्राइमरी सेक्शन की प्रभारी सिस्टर विनया रोज़, विद्यालय की स्टॉफ सेक्रेटरी बीना जोसफ, वैखरी केलकर तथा विद्यालय के कैप्टनस् उपस्थित थे। स्वागत-भाषण सिस्टर मैरीन के द्वारा दिया गया।

विद्यालय के खेल प्रशिक्षक ज्वलंत शर्मा ने बताया कि विद्यालय के कैप्टन निशित सामदानी तथा दिव्यांगी सोनी, वाइस कैप्टन दर्शन जैन तथा जयवी व्यास, स्कूल प्रीफिक्ट मोनदीप सेन द्वारा विद्यालय के प्रति अपने उत्तरदायित्व और कत्र्तव्यपालन की शपथ ली गई। साथ ही अनुशासन मंत्री गौरांग दुबे, खेल मंत्री अनुष्का चौधरी, संस्कृति मंत्री कुंज तोतला, मीडिया मंत्री अनस खान तथा विद्यालय के विभिन्न क्लबों के चीफ कमॉन्डर्स के द्वारा भी अपने-अपने क्लबों के प्रति कत्र्तव्य निर्वहन एवं समर्पण की शपथ ली गई। इसी अवसर पर बारहवीं बोर्ड में श्रेष्ठ अंक लाने विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया। इस सफलता पर प्री-प्राइमरी सेक्शन की प्रभारी सिस्टर विनया रोज़ ने हर्ष व्यक्त किया।

Share This Article