होली हंगामा में वितरित किए पुरस्कार

उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप क्रिएटिव द्वारा होली हंगामा का आयोजन किया गया। जिसमें दंपत्ति सदस्यों व बच्चों के लिए कई मनोरंजक गेम्स एवं अंकों के रंग होली के संग का विशेष आयोजन किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष आदित्य मंगलम एवं सचिव अंकुश डागरिया ने बताया कि दंपत्ति साथियों का स्वागत ग्रुप के सदस्य विजय श्वेता जैन ने आकर्षक बैच व गुलाल लगाकर किया। इसके बाद बच्चों के लिए सैक रेस का आयोजन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसमें प्रथम विशाल अनु बगडिय़ा तथा द्वितीय नितिन ज्योति जैन रहे जिन्हें गेम्स के प्रायोजक नितेश रचना जैन द्वारा आकर्षक गिफ्ट दिए गए। मार्गदर्शक अजीत कविता मंगलम द्वारा होली सांग्स बेस्ड गेम अंकों के रंग होली के संग के पुरस्कारों की बौछार की गई। संचालन माधवी मंगलम ने किया। आयोजन में मनीष जैन, प्रदीप जैन, निधि मिंडा, मधु डागरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। आभार कोषाध्यक्ष वैभव कोटडिया ने माना।