Axiom-4 Mission की लॉन्चिंग,Shubhanshu Shukla ने अंतरिक्ष के लिए भरी उड़ान…

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission विभिन्न कारणों से कई बार टलने के बाद आखिरकार बहुप्रतीक्षित Axiom 4 मिशन बुधवार को लांच हो गया। इसी में सवार होकर शुभांशु शुक्ला और 3 अन्य अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की तरफ जा रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भारतीय समयानुसार 25 जून को दोपहर करीब 12.01 बजे यह मिशन लांच हुआ। एक्सिओम-4, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन और नासा अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर मिशन के लॉन्च के बारे में लाइव अपडेट दे रहे हैं। एक्सिओम-4 के साथ-साथ नासा के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट ग्रुप कैप्टन और ISRO के अंतरिक्ष यात्री हैं। Axiom-4 एक निजी यात्री मिशन है, जो शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर लेकर जाएगा।
इसके साथ ही अंतरिक्ष में दोबारा भारत का परचम लहराने का 41 साल का इंतजार पूरा होने की उम्मीद है। वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और भारत के स्वदेशी अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चुने गए शुभांशु अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे।राकेश शर्मा 1984 में सोवियत संघ के सोयूज अंतरिक्षयान से अंतरिक्ष स्टेशन सैल्यूट 7 पर गए थे। राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्षयात्री हैं।
शुभांशु के साथ जाने वाले अंतरिक्षयात्रियों में पोलैंड से स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी से टिबोर कापू और मिशन की कमांडर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन शामिल हैं।शुभांशु मिशन के पायलट हैं। स्पेसएक्स का फाल्कन-9 रॉकेट फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के लांच कांप्लेक्स 39ए से अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना होगा।
क्या है Ax-4 मिशन का लक्ष्य
Ax-4 मिशन का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में रिसर्च करना और नई टेक्नोलॉजी को टेस्ट करना है। ये मिशन प्राइवेट स्पेस ट्रैवल को बढ़ावा देने के लिए भी है और एक्सियम स्पेस प्लानिंग का हिस्सा है, जिसमें भविष्य में एक कॉमर्शियल स्पेस स्टेशन (एक्सियम स्टेशन) बनाने की योजना है।
वैज्ञानिक प्रयोग: माइक्रोग्रेविटी में विभिन्न प्रयोग करना।
टेक्नोलॉजी टेस्टिंग: अंतरिक्ष में नई तकनीकों का परीक्षण और विकास।
अंतरराष्ट्रीय सहयोग: विभिन्न देशों के अंतरिक्ष यात्रियों को एक मंच प्रदान करना।
एजुकेशनल एक्टिविटीज: अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लोगों को प्रेरित करना और जागरूकता फैलाना।









