Monday, June 5, 2023
HomeमनोरंजनAyushman Khurana की 'ANEK' का दमदार ट्रेलर रिलीज

Ayushman Khurana की ‘ANEK’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

अभिनेता आयुष्मान खुराना हर बार अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आते हैं। इंडस्ट्री में अलग और लीग से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना अब जल्द ही एक और नई फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। अभिनेता जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म अनेक में नजर आने हैं। फिल्म को लेकर दर्शक काफी बेताब हैं। ऐसे में अब दर्शकों की बेताबी कम करने के लिए मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। 

फिल्म में एक अंडर कवर पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे आयुष्मान ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस को हैरान कर दिया है। फिल्म में उनका डायलॉग और एक्टिंग दमदार है। अनुभव सिन्हा द्वारा लिखित और निर्देशित ‘अनेक’ बड़े पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी में है। फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडिया वर्क्स द्वारा मिलकर बनाया गया है। आयुष्मान की ‘अनेक’ 27 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!