कार्तिक माह में निकली बाबा महाकाल की पहली सवारी

उज्जैन ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से कार्तिक- अगहन मास में 4 नवंबर को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकली ।श्रावण-भाद्रपद माह की तरह महाकाल की कार्तिक-अगहन माह में भी सवारियां निकालने की परंपरा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आज शाम 4 बजे मंदिर के सभामंडप में भगवान महाकाल के मुखौटे का पूजन शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने किया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप मिश्रा, मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और मंदिर के पुजारी-पुरोहित पूजन में शामिल हुए।मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस जवानों ने राजाधिराज को सलामी दी।

सवारी का रूट
सवारी गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होकर रामघाट पहुंची । यहां मां शिप्रा के जल से अभिषेक – पूजन के बाद वापसी में सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, ढाबा रोड, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होकर देर शाम वापस मंदिर लौटी








