बाबा महाकाल की राजसी सवारी कल, चांदी की पालकी में निकलेंगे

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान श्री महाकालेश्वर की कार्तिक-मार्गशीर्ष (अगहन) माह की चौथी एवं राजसी सवारी सोमवार को निकलेगी। सभामंडप में भगवान के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप के पूजन के बाद शाम ठीक ४ बजे फूलों से सजी चांदी की पालकी में भगवान नगर भ्रमण के लिए रवाना होंगे। मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। सवारी परंपरानुसार एवं गरिमामय तरीके से और पूरे वैभव के साथ निकाली जाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सवारी महाकाल मंदिर से होकर महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। यहां शिप्रा के जल से बाबा का पूजन एवं अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिकचौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। सवारी में आगे तोपची, कड़ाबीन, श्री महाकालेश्वर बैंड, पुलिस बैंड, घुड़सवाल दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल रहेंगे।









