Advertisement

बैग चुराने वाली ठक-ठक गैंग धराई

उज्जैन। पिछले साल दिसंबर में महाकाल, माधवनगर और नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में कारों के कांच तोडक़र बैग चुराने की लगातार पांच घटनाओं को अंजाम देने वाली ठक-ठक गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। गैंग के सात अपराधियों को नानाखेड़ा पुलिस पिछले एक महीने से ट्रेस कर रही थी। इनके पास से 4 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इनसे और भी रिकवरी होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

आरोपियों के नाम आदिनाथ शेरवे (60), कारवनन (31), शशि कुमार शेरवे (45), कार्तिकेय शेरवे (35), नित्याआंथम (27), किरण कुमार (27) और हरीश कुमार (23) है। सभी तमिलनाडू के तिरुचिरापल्ली जिले के रामजी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हंै। यह गैंग देश में ठक-ठक गैंग के नाम से कुख्यात है। इस गिरोह के सदस्यों का मूल पेशा ही लोगों के बैग उड़ाना है।

कारों के कांच फोडक़र बैग चुराने में इनकी महारथ है। दिसंबर माह में शहर के तीन थाना क्षेत्रो में कार से बैग चुराए जाने की पांच घटनाएं दर्ज की गई थीं। नानाखेड़ा पुलिस ने इन वारदातों की जांच का जिम्मा लिया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शुरुआती जांच में ही यह पता चल गया था कि आरोपी तमिलनाडू के हंै और दर्शनार्थी बनकर उज्जैन आकर हरसिद्धि की पाल के नजदीक एक यात्री गृह में ठहरे थे।

Advertisement

Related Articles