Advertisement

सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग के साथ हुआ बगलामुखी अनुष्ठान

उज्जैन। ऋषिनगर स्थित बगलामुखी ज्योतिष संस्थान में सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग के साथ में ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल द्वारा बगलामुखी अनुष्ठान किया गया। बगलामुखी का 28वां पुरुश्चरण संपूर्ण हुआ तथा रात्रि में ही पंच कुंडीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वार्ड 10 के दो बूथों पर कन्या पूजन

Advertisement

उज्जैन। जीवजीगंज मंडल के वार्ड 10 के बूथ क्रमांक 101, 103 पर कन्यापूजन किया गया।
मुख्य अतिथि महावीरनाथ महाराज, विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, योगी विक्रमनाथ महाराज, पार्षद गब्बर भाटी, पत्रकार हेमंत सेन, समाजसेवी लीलाधर भाटी, शंकरलाल दग्दी, आदि थे। अध्यक्षता पूर्व पार्षद प्रेमलता राधेश्याम गेहलोत ने की। संचालन नितिन गेहलोत ने किया एवं आभार अजय गेहलोत ने माना।

सेवानिवृत्ति पर शिक्षक शर्मा का सम्मान

Advertisement

उज्जैन। शासकीय मावि बासखेड़ी के शिक्षक सुरेशचन्द्र शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर जनशिक्षा केन्द्र रूई में विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अनिल नामदेव थे। अध्यक्षता संकुल प्राचार्य प्रियंका शर्मा ने किया। अमृत केलकर, खुशबू पंवार, शहजाद खान, दिनेश शास्त्री की उपस्थिति में सुरेश चन्द्र शर्मा का सम्मान किया गया।

वार्षिक साधारण सभा में प्रतिनिधियों और वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान

उज्जैन। उज्जैन नागरिक सहकारी पेढ़ी की वार्षिक साधारण सभा चेतन प्रेमनारायण यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें डिपाजिटरों, नियमित किश्तें अदा करने वाले ऋणी सदस्यों, अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ सदस्यों सम्मान किया गया।
प्रबंधक दिनेश सोलंकी ने वार्षिक रिपोर्ट, प्रस्तावित बजट एवं कार्य योजना के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। विशेष अतिथि रामचंद्र सोलपंखी, आनन्दी लाल जोशी, प्रकाश जूनवाल, सत्यनारायण पंवार और नृसिंह इनानी ने भी संबोधित किया। संचालन और आभार उपाध्यक्ष राम साँखला ने माना।

Related Articles