Advertisement

दिल्ली से साड़ी बेचकर लौट रहे व्यापारियों का बैग ट्रेन से चोरी

 ढाई लाख रुपए रखे थे बैग में

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महेश्वर साड़ी के व्यापारियों का बैग नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस से चोरी होने की घटना सामने आई है। ये लोग सेल के माध्यम से साडिय़ां बेचकर नकद रुपए लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच ट्रेन में बदमाशों ने इनका बैग उड़ा दिया। मंगलवार को घटना का शिकार व्यापारियों ने जीआरपी उज्जैन को घटना की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी महेश्वर निवासी हसन शेख ने पुलिस को बताया कि वह महेश्वर आर्टसिन लिमिटेड कंपनी में सदस्य है।

यह कंपनी महेश्वरी साड़ी बनाने का काम करती है। कंपनी ने 15 से 25 अक्टूबर तक कनाट प्लेस नई दिल्ली में साडिय़ों की सेल लगाई थी। जहां वह कंपनी का माल ले कर सेल में गया था। सेल खत्म होने के बाद शेख अपने साथी मुशर्रफ अंसारी के साथ नईदिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस से इंदौर लौट रहा था। सफर के दौरान अज्ञात बदमाश ने बैग चोरी कर लिया। जिसमें दो मोबाइल व सेल में बेची गई साडिय़ों के ढाई लाख रुपये नकद रखे हुए थे। मामले में जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया है।

Advertisement

प्रयागराज एक्स. से लैपटॉप व मोबाइल से भरा बैग ले उड़े
चोरी की एक अन्य घटना प्रयागराज एक्सप्रेस मेें हुई है। जिसमें आशीष कुमार पिता भागवत प्रसाद दीक्षित उम्र 26 साल निवासी हीरा नगर इंदौर का प्रयागराज एक्सप्रेस के जनरल कोच से सामान चोरी हुआ है। आशीष खजुराहो से इंदौर की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान अज्ञात बदमाश ने उसका बैग चोरी कर ले गए जिसमें लैपटाप, मोबाइल, दस्तावेज व 3500 रुपये नकद रखे हुए थे।

Advertisement

Related Articles