अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर कलश गार्डन से पैदल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या मे लोग शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में सभी लोग ध्वज लेकर चल रहे थे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मंगलनाथ मंदिर के महंत ओम भारतीय, संगठन मंत्री संजय यादव, भूपेन सोनी, महामंत्री राजू यादव, प्रांत मंत्री उदयसिंह राणा, जिला अध्यक्ष राजेश आंजना शाजापुर, जितेन फुलेरीया, संतोष पाटीदार, उमाशंकर नितेश राव, डॉ. राहुल सांखला, तराना तहसील अध्यक्ष बहादुरसिंह पटेल, गुलाबसिंह, बजे सिंह, लखन गुर्जर, दुर्गेश चौहान, मोकमसिंह पाटीदार, राहुल बरनावत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।