समाजों के बीच भेदभाव मिटाने के लिए 40 वर्षों से सक्रिय है बालयोगी

चार दिवसीय सामाजिक समरसता यात्रा रवाना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:चारधाम मंदिर के संस्थापक एवं राज्यसभा सदस्य बालयोगी उमेशनाथ महाराज के मार्गदर्शन में चार दिवसीय सामाजिक समरसता यात्रा सोमवार सुबह अवंतिकापुरी से रवाना हुई। यात्रा में लगभग 25 चौपहिया वाहन शामिल हैं।

सबसे पहले सुबह यात्रा में शामिल होने वाले लोगों में बालयोगी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया और उसके बाद यात्रा रवाना हुई।
सामाजिक समरसता यात्रा नागदा, भादवा माता, चित्तौड़, भीलवाड़ा, किशनगढ़ होते हुए रात को जयपुर पहुंचेगी। जहां पर विश्राम होगा, कल यात्रा जयपुर से रवाना होकर सीकर, फतेहपुर, सदलपुर, शिवनी होते हुए गोगामेड़ी गोरख टीला बागड़धाम पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा दो दिन बाद इसी मार्ग से होते हुए उज्जैन आयेगी।
यह है उद्देश्य
बालयोगी संत उमेशनाथ महाराज ने चर्चा करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य जाति पंथ सम्प्रदाय के भेदभाव को मिटाना और राष्ट्र को जोडऩा है। आपने कहा कि मैं सामाजिक समरसता के क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों से कार्य कर रहा हूं और मेरा मानना है कि देश में रहने वाले सभी समाजों के बीच भेदभाव की भावना को दूर होना चाहिए। सभी ये सोचे कि हम भारतीय है और एक परिवार के सदस्य है।








