बल्ला कांड : आकाश विजयवर्गीय बरी,MP MLAकोर्ट ने सुनाया फैसला

By AV NEWS

 कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला कांड में आज MP MLA कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 5 साल पहले एमजी रोड पुलिस थाने में दर्ज मामले में उन्हें बरी कर दिया है।

आकाश विजयवर्गीय पर ने गंजी कंपाउंड क्षेत्र में जर्जर मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई के दौरान उन्होंने नगर निगम के एक अधिकारी पर बल्ला चलाया था। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में उन्हें बरी कर दिया गया। मामले में अन्य सभी 9 आरोपियों को भी बरी कर दिया गया है।

मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश देवकुमार के सामने चल रही थी। इसी दौरान शिकायत दर्ज कराने वाले अधिकारी से जब कोर्ट ने बयान लिया तो अधिकारी ने अपने पुराने बयान को बदल दिया। आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने वाले निगम अधिकारी ने कहा कि उन्होंने विजयवर्गीय को बल्ला चलाते हुए नहीं देखा, बल्कि उनके हाथ में बल्ला देखकर उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी। कोर्ट ने प्रकरण में सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसले के लिए नौ सितंबर की तारीख तय की थी। अब आज इस मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।

Share This Article