Sunday, September 24, 2023
HomeकारोबारBank Holidays In March 2023:मार्च में 8 दिन बंद रहेंगे Bank

Bank Holidays In March 2023:मार्च में 8 दिन बंद रहेंगे Bank

अगले माह में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, दफ्तरों में 12 दिन छुट्टी

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। मार्च में बैंक 8 दिन बंद रहेंगे। वहीं सरकारी दफ्तरों में 12 दिन छुट्टी होगी। मार्च में बैंक 8 दिन बंद रहेंगे।

इन 8 दिनों में दो बड़ी छुट्टियां भी शामिल हैं। घोषित छुट्टियों के लिहाज से 8 मार्च को होली और 30 मार्च को श्रीराम नवमी की बैंकों में छुट्टी रहेगी।

11 मार्च और 18 मार्च को दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। 5 मार्च, 12 मार्च, 19 मार्च और 26 मार्च को रविवार अवकाश रहेगा।

इस तरह कुल मिलाकर पूरे महीने में 8 दिन बैंक नहीं खुलेंगे। इसके अलावा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अन्य कोई छुट्टी नहीं रहेगी।

मार्च महीने में राज्य सरकार के दफ्तरों में 12 दिन छुट्टी रहेगी। होली 8 मार्च, गुड़ी पड़वा 22 मार्च, चैती चांद 23 मार्च, श्रीरामनवमी 30 मार्च की छुट्टी के अलावा चार शनिवार और चार रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर