Advertisement

गांजा तस्करों से सांठगांठ के आरोप मेें बड़ौद टीआई निलंबित

एडिशनल एसपी की जांच में सहीं मिले आरोप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बड़ौद(आगर-मालवा)। बड़ौद थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एडिशनल एसपी रविंदकुमार बोयत द्वारा की गई जांच में उन पर पद का दुरुपयोग, तस्करों को बचाने तथा रुपयों का लेन-देन जैसे गंभीर आरोप जाँच में सहीं पाए गए हैं।

राजस्थान की सीमा से लगे बड़ौद को मादक पदार्थ एवं अवैध लकड़ी (चंदन खेर) की तस्करी के लिए जाना जाता है। पिछले दिनों यहां के थाना प्रभारी तिवारी पर तस्करों को रुपए लेकर बचाने के आरोप लगे थे। जो सही पाए गए। इस पर एसपी विनोद सिंह ने उन्हें निलंबित कर दिया।

Advertisement

यह था मामला: 1 सितंबर 2025 को एक ट्रक गांजा पकड़ा था। बिना किसी कार्रवाई के उसे दो दिन खड़ा रखा और 3 सितंबर को देर रात कार्रवाई की गई। एसडीओपी आगर के निर्देश के बाद भी तीन में से मात्र दो आरोपियों (सुरेश सिंह सौंधिया और बद्रीलाल ओढ़) के विरुद्ध कार्रवाई की गई। गोकुल सौंधिया (निवासी बनोटी खुर्द) को छोड़ दिया। एडिशनल एसपी के नोटिस का जबाव भी टीआई ने नहीं दिया। जांच में सभी आरोप सही पाए गए।

Advertisement

Related Articles