भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स (Woodlands Hospital) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सौरव गांगुली का कोरोना का टेस्ट सोमवार को हुआ था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गांगुली पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले उनके परिवारवालों को कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को इस साल की शुरुआत में भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उससे पहले उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी.