करोड़ों जीवों की आत्मशांति एवं विश्व कल्याण के लिए पाठ किया
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप क्रिएटिव द्वारा विक्रम यूनिवर्सिटी कैंपस में पौधारोपण किया गया। इस दौरान क्रिएटिव टीम की ओर से 21 छायादार पौधे लगाए गए।
संस्था अध्यक्ष आदित्य मंगलम ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत जैन बोर्डिंग मंदिर में णमोकार मंत्र के पाठ से हुई जहां करोड़ों जीवों की आत्मशांति एवं विश्वकल्याण के लिए पाठ किया गया। तत्पश्चात विक्रम यूनिवर्सिटी के भूविज्ञान अध्ययनशाला के सामने कैंपस में पौधारोपण किया गया।
मुख्य अतिथि पर्यावरणविद गोपाल मालपानी के सान्निध्य में 21 विभिन्न प्रकार की प्रजाति के पौधे जिसमें बढ़, पीपल, आंवला जामुन, आम, सीताफल आदि का रोपण कर इन्हें संवारने का संकल्प लिया गया ताकि आने वाले समय में यह वृक्ष हमें भरपूर हवा छाया व फल फूल दे सके। कार्यक्रम में क्रिएटिव ग्रुप के संरक्षक जिनेंद्र जैन चनेवाले, मनीष लीना जैन घीवाला, वैभव शीतल कोटडिया, अमित कजावत, सिधप्रकाश झांझरी, विकास कजावत, अंकित कजावत, डॉ. जीतेंद्र जैन, सचिन प्रिया लुहाडिय़ा, चिराग तारिका कोडिया, माधवी मंगलम, सविता आंचलिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।