बडऩगर में दो मिनट रुकेगी भगत की कोठी-काचीगुड़ा एक्सप्रेस

स्टॉपेज का सांसद और विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार को बडऩगर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 17606/17605 भगत की कोठी-काचीगुड़ा एक्सप्रेस के स्टॉपेज का शुभारंभ सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक जितेंद्र पंड्या ने हरी झंडी दिखाकर किया।

पीआरओ मुकेश कुमार ने बताया भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी-काचीगुड़ा एक्सप्रेस का बडऩगर रेलवे स्टेशन पर आगमन सुबह 11.38 बजे और प्रस्थान 11.40 बजे होगा। इसी प्रकार काचीगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 17605 काचीगुड़ा-भगत की कोठी एक्सप्रेस का बडऩगर रेलवे स्टेशन पर आगमन 6.05 बजे होगा। २ मिनट बाद 6.07 बजे ट्रेन रवाना होगी।
इस स्टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में २ मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। स्टॉपेज के कारण स्थानीय नागरिकों में भी उत्साह का वातावरण रहा। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक अक्षय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।









