Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन से होकर गुजरेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

उज्जैन से होकर गुजरेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे

उज्जैन। यह उज्जैन के उन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, जो कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेन्द्रम के पर्यटन और धार्मिक स्थानों का ट्रेन द्वारा भ्रमण करना चाहते है। इसके लिए उज्जैन से होकर भारत गौरव टूरिस्ट टे्रन अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है।

भारत गौरव टे्रन आगामी २९ मई सोमवार से इंदौर से चलकर त्रिवेंद्रम तक जाने वाली विशेष ट्रेन होगी। जो उज्जैन स्टेशन से होकर जाएगी। यह ट्रेन अपने एक फेरे में इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति एवं त्रिवेन्द्रम स्टेशनों से होते हुए जाएगी। मप्र के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

9 रात और 10 दिन का सफर रहेगा

9 रात और 10 दिनों की इस यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 18,700 प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी) एवं 28,600 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च वहन करना पड़ेगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर