भारत गौरव ट्रेन करवाएगी नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन

उज्जैन से गुजरेगी फुली एसी ट्रेन, किराया होगा 63850 से 99125 रुपए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन नेपाल के पशुपतिनाथ के दर्शन कराने के लिए फुली एसी ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन से भी होकर गुजरेगी। इस सफर के लिए यात्री को 63850 रुपए से लेकर 99125 रुपए तक किराया चुकाना होगा। 9 दिन और 10 रात वाली इस यात्रा के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन 4 अक्टूबर को नागपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी होगी। इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नृसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन पर ट्रेन का हॉल्ट रहेगा। यात्रियों को इस दौरान चितवन राष्ट्रीय उद्यान, पोखरा एवं नेपाल के काठमांडू का भ्रमण भी करवाया जाएगा।
किस श्रेणी का कितना किराया
1 एसी सुपीरियर श्रेणी
कूपा- 99125 रु.
1 एसी सुपीरियर श्रेणी
कैबिन- 91116 रु.
2 एसी डीलक्स श्रेणी
75230 रु.
3 एसी कम्फर्ट 63850 रु.
पैसेंजर्स को मिलेंगी यह सुविधाएं
1 और 2 एसी के यात्रियों को भोजन ट्रेन के रेस्टोरेंट में परोसा जाएगा।
3 एसी के यात्रियों को भोजन उनकी बर्थ पर सर्व किया जाएगा।
पर्यटन स्थल पर ले जाने के लिए एसी बस की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।
श्रेणी अनुसार यात्रियों के पर्यटन स्थल पर रुकने की व्यवस्था की जाएगी।
ऐसे करवा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी भोपाल के क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त महाप्रबंधक राजेंद्र बोरवन ने बताया कि टिकट बुकिंग वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है। इसके अलावा मोबाइल नंबर 9321901862, 8287931711, 9321901832, 7021092912 पर भी बुकिंग संबंधी जानकारी ली जा सकती है।