PM मोदी से मिले CM यादव

By AV NEWS

मप्र और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की बहु प्रतीक्षित केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का भूमि पूजन इसी महीने 25 दिसंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका भूमि पूजन कर सकते हैं।

सीएम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर केन-बेतवा परियोजना के भूमि पूजन और फरवरी में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण दिया है।

पीएम से मुलाकात के बाद झाबुआ जिले में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- नदी जोड़ो अभियान की कल्पना अटल जी ने की थी उसे साकार करने में बड़ी भूमिका प्रधानमंत्री मोदी जी की है। बता दें कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाती है। सीएम ने कहा कि ऐसे में उनके जन्मदिन पर उनके द्वारा सोची गई योजना को धरातल पर लाना एक सपने के साकार होने जैसा है।

Share This Article