‘उम्मीदों’ के पुल का भूमिपूजन

By AV News

उज्जैन को सुविधा: सीएम ने पैदल चलकर ब्रिज की जगह भी देखी

मुख्यमंत्री ने कहा 21 मीटर चौड़ा और सीधा बनेगा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उम्मीदों के पुल (नए फ्रीगंज ओवरब्रिज) का आखिरकार गुरुवार को भूमिपूजन हो गया और इसके साथ इसके बनने का रास्ता भी साफ हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्रांड होटल में भूमिपूजन के मौके पर कहा यह 21 मीटर चौड़ा होगा और सीधा बनेगा। वर्तमान ब्रिज यथावत रहेगा। फ्रीगंज ब्रिज बनने की उम्मीद पूरे शहर को वर्षों से है, लेकिन तकनीकी और कानूनी अड़चनों के कारण यह अब तक नहीं बन सका है।

डॉ. यादव ने भूमिपूजन कर सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। उन्होंने कहा सरकार पूरी ताकत से इसे फोरलेन बनाने में जुटी है। सीएम को भरोसा है कि रेलवे प्रस्तावित चौड़ाई 21.40 मीटर को भी हरी झंडी दे देगा। भूमिपूजन समारोह में महापौर मुकेश टटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, रूप पमनानी आदि मौजूद थे।

कहां से कहां तक
चामुंडामाता मंदिर तरफ नगर वन के गेट से शुरू होगा। फ्रीगंज तरफ एक ब्रांच मक्सी रोड तरफ होगी। दूसरी ब्रांच सीधे टॉवर चौराहे तक बनेगी। नया ब्रिज फोरलेन बनेगा। पुराने ब्रिज पर अभी कोई निर्णय नहीं।

अपराध मुक्त पंचायतों को मिलेगा इनाम
डॉ. यादव ने विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के एनआईसी कक्ष से वीसी के माध्यम से ग्राम पंचायतों के सरपंचों से चर्चा की और कहा कि जो ग्राम पंचायतें अपराध मुक्त होंगी, उनको शासन की ओर से पांच-पांच लाख रुपए दिए जाएंगे।

उज्जैन के गांवों में भी होगी शूटिंग
मुख्यमंत्री ने ग्राम टंकारियापंथ के सरपंच और पटवारी से चर्चा की। ग्राम पंचायत उमरिया खालसा में जैन मुनियों के लिए अतिथि कक्ष भी बनवा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में अतिथि कक्ष बनवाया जाए। वर्तमान में जो वेब सीरीज बन रही हैं उनकी शूटिंग उज्जैन की ग्राम पंचायतों में भी की जाएगी।

बोले सीएम, अब सीधा सट बनेगा, कोई अड़चन नहीं आएगी

सीएम डॉ. यादव ने कहा अभी जो ब्रिज है, वह आजादी से पहले का बना हुआ है और यह घुमावदार बना हुआ है।

पुलिस को ट्रैफिक रोकने के लिए डिवाइडर लगाना पड़ रहे थे।

फिर भी लोग दूसरी साइड से उतरते थे।

हमने सोचा इसे नया ब्रिज ही बना देते हैं।

अब सीधा सट ब्रिज बनेगा, जिससे कोई परेशानी नहीं आएगी।

ब्रिज की योजना

21.40 मीटर कुल चौड़ाई

दोनों तरफ 9-9 मीटर रोड यातायात के लिए

दोनों तरफ 1.5-1.5

मीटर के फुटपाथ

 0.40 मीटर का बीच में डिवाइडर

230 मीटर कुल लंबाई

फ्रीगंज तरफ 130 मीटर

चामुंडा मंदिर तरफ 100 मी.

335 मीटर लंबी आरई वॉल बनेगी जिसमें 140 मीटर चामुंडा माता मंदिर तरफ और 195 मीटर फ्रीगंज तरफ

16.27 मीटर स्टेट पोर्शन

91.76 करोड़ रुपए कुल लागत

16.27 करोड़ का टेंडर 11.11.24 को मंजूर किया गया था।

रेलवे से मंजूरी का इंतजार
यह सही है कि फ्रीगंज में रेलवे ओवरब्रिज की चौड़ाई 21.40 मीटर प्रस्तावित है। इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव रेलवे को भेजा जा चुका है। अभी इसकी स्वीकृति रेलवे से मिलना बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि रेलवे जल्द दे देगा।
पीएस पंत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु

Share This Article