भोपाल। भोपाल के रवींद्र भवन में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का आयोजन होगा। दोपहर करीब 2 बजे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इस समारोह में शामिल होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री लखन पटेल के साथ-साथ नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड और मध्यप्रदेश के सहकारिता, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मध्यप्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के बीच एमओयू होगा। इसके साथ ही मप्र के छह दुग्ध संघों और एनडीडीबी के बीच छह अलग-अलग एमओयू होंगे।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे