अगले हफ्ते टेंडर जारी करने की तैयारी, 100 करोड़ का काम करने वाली बड़ी कंपनी ले सकेगी ठेका
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उज्जैन में बनने वाले प्रदेश के एकमात्र यूनिटी मॉल के लिए 284 करोड़ रुपयों की वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद इसके भूमिपूजन की तैयारी शुरू हो गई है। अगले माह सितंबर के पहले सप्ताह में भूमिपूजन कर काम शुरू किया जा सकता है। अगले हफ्ते टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।
प्रदेश की शिवराज सरकार ने यूनिटी मॉल को महाकाल नगरी में बनाने का निर्णय लिया और उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) को इसका काम सौंपा। खास बात यह कि डेढ़ माह में ही यूडीए ने प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी हासिल कर ली। इसका निर्माण भी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से करने की तैयारियों में यूडीए जुट गया है। प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया दो तीन दिन के अंदर ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
इसे बनाने का काम देश की कोई बड़ी कंपनी ही कर सकेगी। जिस कंपनी को 100 करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट पूरा करने का अनुभव होगा, उसे ही टेंडर दिया जाए, इसके लिए टेंडर मसौदे में खास शर्त का प्रावधान किया जा रहा है। टेंडर खुलने के बाद सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में भूमिपूजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित केंद्र के मंत्री भी शामिल होंगे। यह प्रोजेक्ट केंद्र और राज्य सरकार दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है।
पांच मंजिला कन्वेंशन सेंटर ऐसा होगा…
अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया मॉल में पांच मंजिला कन्वेंशन सेंटर एवं 45 कमरें भी बनाए जाएंगे। यह कन्वेंशन सेंटर शहर के बडे सांस्कृृतिक आयोजनों के लिए उपयोगी रहेगा तथा शहर की सबसे बड़ी भव्य इमारत बनेगी। इसमें बड़े आयोजनों के साथ बड़ी बैठकें भी हो सकेंगी।
जल्द निर्माण शुरू करने पर फोकस
यूनिटी मॉल का प्रोजेक्ट मिलना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी। कम समय में इसे केंद्र सरकार की मंजूरी मिले, इसके लिए पूरी टीम ने ताकत लगाई और अब हम टेंडर लगाने की स्थिति में आ गए हैं। यह प्रोजेक्ट प्राधिकरण ही नहीं, पूरे शहर के लिए गौरव है।
श्याम बंसल, अध्यक्ष यूडीए
देश का दूसरा और मध्यप्रदेश का पहला यूनिटी माल उज्जैन में बनने की सबसे पहली खबर अक्षरविश्व ने 29 अप्रैल के अंक में प्रकाशित की थी।