उज्जैन को बड़ी सौगात, CM डॉ. मोहन यादव ने रखी 760 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला

हरिफाटक ब्रिज पर बनाया जाएगा 6 लेन आरओबी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन के चहुंमुखी विकास को नई गति देते हुए 760 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत वाले 15 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए 371.11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले हरिफाटक सिक्स-लेन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की आधारशिला रखी। इसके साथ ही हरी फाटक के पास 93 करोड़ रुपए की लागत से एक अंडरपास भी बनाया जा रहा है, जिससे मंदिर तक बिना किसी बाधा के पहुँचा जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। नए सिक्स-लेन ब्रिज के निर्माण से इंदौर रोड से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए सुलभ और सीधा मार्ग मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन अब केवल एक धार्मिक नगरी नहीं, बल्कि एक भविष्य की स्मार्ट सिटी और आईटी हब है। यहां आईटी पार्क, मेडिसिटी, और नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए शिप्रा नदी के घाटों का नवनिर्माण और बेहतर रेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। महापौर मुकेश टटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
हासामपुरा के शिव ज्ञान मोतीलाल नेत्र चिकित्सालय भी गए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को स्वामीनारायण संस्था द्वारा ग्राम हासामपुरा में संचालित शिव ज्ञान मोतीलाल नेत्र चिकित्सालय (एसजीएमएल) की तीसरी वर्षगांठ समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल का भ्रमण किया और पिछले तीन वर्षों से सफलतापूर्वक दी जा रही सेवाओं के लिए प्रबंधन को बधाई दी। डॉ. यादव ने कहा, गुजरात भारत का गौरव है। महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसे सपूतों ने देश का मान बढ़ाया है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी गुजरात की धरती पर जाकर द्वारकाधीश के रूप में जन-कल्याण किया था। स्वामीनारायण संप्रदाय के उज्जैन प्रमुख आनंद महाराज, संजय अग्रवाल, राजेश धाकड़, रवि सोलंकी आदि मौजूद थे।
विकास कार्यों की सौगातों पर एक नजर
पुलिस आवास: 232.73 करोड़ रुपए की लागत से पुलिसकर्मियों के लिए 836 आधुनिक आवासों का निर्माण।
खेल सुविधाएं: युवाओं के लिए 36 करोड़ रुपए की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और नए स्वीमिंग पूल का निर्माण।
श्रद्धालु सुविधा: महाकाल भक्त निवास का निर्माण, जिससे ठहरने की क्षमता में वृद्धि होगी।
मिशन कोमल स्पर्श: मुख्यमंत्री ने नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस विशेष मिशन का शुभारंभ किया।
सडक़ एवं वायु मार्ग: शहर के चारों ओर फोर-लेन निर्माण और बेहतर हवाई कनेक्टिविटी का प्रावधान।
स्कूलों में बैंक बनाएगा मॉडल क्लास
कार्यक्रम के दौरान एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन जिले के 51 शासकीय स्कूलों में मॉडल क्लास निर्माण के लिए अपना संकल्प पत्र मुख्यमंत्री को भेंट किया, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।









