तीन मोटर साइकिलों से उज्जैन घूमने आए थे धार के 6 युवक
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। धार से उज्जैन घूमकर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक बडऩगर रोड़ पर दुर्घटना का शिकार हो गए। चार घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस से चरक अस्पताल पहुंचाया।
चिलूर धार निवासी 20 वर्षीय मनीष पिता मोहन ने बताया कि वह दोस्त कुलदीप, विकास, राकेश, बुकल व रमेश के साथ बाइक से उज्जैन घूमने आया था। मनीष की बाइक पर तीन दोस्त बैठे थे। दूसरी बाइक पर दो और एक बाइक पर एक युवक था। शहर में घूमने के बाद सभी दोस्त अपनी बाइक से रात को धार के लिए रवाना हुए। बडऩगर रोड से गुजरते समय रात करीब 1 बजे टर्न नहीं दिखा तो मनीष तीनों दोस्तों के साथ बाइक सहित खेत में जा गिरा।
उसके पीछे आ रही दूसरी बाइक भी सीधे खेत में गिरी, जबकि एक बाइक सडक़ पर ही रुक गई। दुर्घटना में मनीष, कुलदीप, विकास, राकेश को गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बुकल ने बताया कि एक दोस्त अपनी बाइक से धार चला गया। सभी दोस्त अलग-अलग काम करते हैं। फिलहाल घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है।