बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर पति की मौत, पत्नी और बेटी घायल

पत्नी और बेटी निजी अस्पताल में भर्ती, शव परिजनों को सौंपा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। इंदौर रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने कहर मचाया। उसने पंथपिपलई पर पत्नी और बेटी के साथ जा रहे बाइक सवार को अपनी चपेट मेंं ले लिया जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए। तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी व बेटी भर्ती है। सोमवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक का नाम लाखन पिता तेजकरण सोलंकी (40 ) निवासी व्यासखेड़ी, इंदौर है। वह रविवार को अपनी पत्नी राधा और 14 वर्षीय बेटी वर्षा के साथ इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुलावदा में अपने ससुराल गया था।
तीनों वहां से बाइक से लौट रहे थे, पंथपिपलई पर पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे तीनों घायल हो गए। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान शाम को लाखन की मौत हो गई, जबकि पत्नी व बेटी भर्ती है। शनिवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को छोड़ दिया।