बाइक सवारों ने नहीं पहना था हेलमेट, ट्रैफिक पुलिस ने समझाया सिर सलामत तो सब सलामत

ट्रैफिक पुलिस ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पेम्पलेट भी बांटे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सड़क हादसों में होने वाली मौतों को देखते हुए अब पुलिस हेलमेट जरूरी करने की तैयारी कर रही है। कार्रवाई से पहले पुलिस ने शहरवासियों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना शुरू कर दिया है। मंगलवार शाम को ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी। इस दौरान पुलिसकर्मी हाथों में जागरूकता के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर खड़े थे जिस पर लिखा था सिर सलामत-सब सलामत। इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर पेट्रोल डलवाने आए वाहन चालकों को पेम्पलेट बांटकर यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी।
ट्रैफिक सूबेदार इंद्रपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में तीन बत्ती चौराहे पर अभियान चलाया गया। लोगों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और वादा किया वह हेलमेट पहनेंगे। दरअसल, 22 अक्टूबर से हेलमेट जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई है जिसके तहत 5 नवंबर तक पुलिस सार्वजनिक स्थानों, शैक्षणिक संस्थानाओं, सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर हेलमेट का महत्व बताते हुए इसके उपयोग की समझाइश देगी। अभियान के समापन के बाद 6 नवंबर से पुलिस बिना हेलमेट वाहन चालने वालों पर चालानी कार्रवाई करेगी।
पहले निकाली थी रैली
इधर, शहरवासियों को जागरूक करने के लिए 26 अक्टूबर को पुलिस ने बाइक रैली भी निकाली थी। पुलिस लाइन से एएसपी नितेश भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया था जो प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची थी। रैली में करीब 100 पुलिस अधिकारी, आरक्षक सहित पुलिस मित्र शामिल हुए थे।









