कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने राजनीति से संन्यास ले लिया है। फेयरवेल स्पीच में विधानसभा में उन्होंने कहा कि भगवान ने शक्ति दी तो पांच साल बाद भी मैं भाजपा को सत्ता में लाने के लिए जोर लगाऊंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी फेयरवेल स्पीच है। ये एक दुर्लभ पल है। मैं अब दोबारा चुनाव नहीं लडूंगा। मुझे बोलने का मौका देने के लिए शुक्रिया।
येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर भगवान ने मुझे शक्ति दी तो मैं अगले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को सत्ता में लाने के लिए अपना पूरा जोर लगाऊंगा। मैं पहले ही कह चुका हूं कि अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन पीएम मोदी और पार्टी ने मुझे जो सम्मान और पद मिला उसके मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा। अपने भाषण में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि विपक्ष का कहना है कि मुझे मुख्यमंत्री पद से भाजपा ने हटा दिया। कांग्रेस का यह वक्तव्य झूठा है। येदियुरप्पा को किसी ने मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया था। येदियुरप्पा ने अपनी उम्र के चलते ये फैसला लिया था।