उज्जैन। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो द्वारा न्यूयार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा भाजपा कार्यकर्ताओ ने शनिवार सुबह 11.30 बजे शहीद पार्क पर बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।
पुतला दहन से पूर्व भुट्टो के चित्र पर जूते मारे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया और निगम सभापति कलावती यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे .
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने बाद कहा कि प्रधानमंत्री और आरएसएस के खिलाफ की गई टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है जिसका हम कड़ा विरोध और निंदा करते हैं ऐसे विदेश मंत्री को तत्काल पाकिस्तान सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री को गंभीरता से लेकर पद से हटा देना चाहिए वही सार्वजनिक रूप से बिलावल भुट्टो को माफी मांगना चाहिए।