Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारBJP में जिला स्तर पर नियुक्त होंगे तीन प्रवक्ता

BJP में जिला स्तर पर नियुक्त होंगे तीन प्रवक्ता

भाजपा में जिला स्तर पर नियुक्त होंगे तीन प्रवक्ता

प्रदेश संगठन से होगी 1 महिला, 2 पुरुष प्रवक्ताओं की नियुक्ति

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:भाजपा में जिला स्तर पर मीडिया प्रभारी और सह मीडिया प्रभारी के अलावा तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। 1 महिला, 2 पुरुष प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रदेश संगठन स्तर पर होगी।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने मीडिया और आईटी सेल का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसके तहत भाजपा जिला स्तर पर अपने तीन-तीन प्रवक्तओं नियुक्ति किए जाएंगे। देश अन्य राज्यों में लागू यह व्यवस्था मप्र में पहली बार लागू की जा रही है।

इसके लिए प्रदेश संगठन ने जिला संगठनों को जल्द से जल्द नाम की अनुशंसा करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ प्रवक्ता बनाने को लेकर बोलने कला और संगठन की जानकारी रखने में दक्ष व्यक्तियों की जानकारी मांगी गई है। जिलास्तर पर संगठन के अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी इनका नाम निकालकर भोपाल भेजेंगे। इस महीने के अंत तक इनके नाम भोपाल भेज दिए जाएंगे, जहां से पूरे प्रदेश के प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा की जाएगी।

अभी सिर्फ मीडिया प्रभारी और सह मीडिया प्रभारी

भाजपा अभी तक सिर्फ प्रदेश स्तर पर ही मीडिया प्रभारी के अलावा प्रवक्ताओं की नियुक्ति करती थी। उज्जैन सहित अन्य जिलों में अभी तक जिलास्तर पर भी केवल मीडिया प्रभारी की नियुक्ति होती है। वर्तमान में इंदौर में मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा और सहप्रभारी के रूप में राकेश पण्ड्या काम कर रहे हैं। इनके अलावा अब तीन और प्रवक्ता अलग से नियुक्त किए जाएंगे। इनमें 1 महिला और 2 पुरुष होंगे।

विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी

नियुक्ति के बाद विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया संगठन विस्तार के साथ काम भी बढ़ा है, इसलिए प्रवक्ताओं के पद भी बढ़ाए जा रहे हैं। हालांकि यह संगठन विस्तार की नियमित प्रक्रिया है। लेकिन इस बार पार्टी नवाचार कर रही है की पार्टी जिला स्तर पर प्रदेश स्तर की तरह प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर