उज्जैन। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी का दिल्ली में निधन हो गया। अंतिम संस्कार उज्जैन में होगा। इसका अभी समय निर्धारित नहीं हुआ है।
दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी कलावती जटिया (73) दिल्ली में ही निवासरत थीं और पिछले कुछ दिनों से बीमार भी थी। उनका उपचार चल रहा था। रविवार दोपहर श्रीमती जटिया ने अंतिम सांस ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार श्रीमती जटिया की पार्थिव देह उज्जैन लाई जा रही है। अंतिम संस्कार सोमवार को होगा। इसका अभी समय तय नहीं हुआ है।