भाजपा नेता का लापता हुआ परिवार साले के घर सलामत

सुर्खियों में था केस, एसपी ने किया पटाक्षेप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। भाजपा नेता दीपक शर्मा के लापता परिवार को पुलिस को तलाश लिया है। वह उसके साले के यहां सलामत है। पारिवारिक विवाद ने तूल पकडऩे के बाद यह हालात पैदा किए कि दीपक को पांच दिन तक परेशान होना पड़ा। चिमनगंज मंडी पुलिस ने कल ही दावा कर दिया था कि परिवार का पता लगा लिया गया है। वह सुरक्षित है। शनिवार की दोपहर तक खुलासा कर दिया जाएगा।

सोशल मीडिया से परिवार के लापता होने का मामला पिछले चार दिन से सुर्खियां बटोर रहा था। दीपक ने कैमरे के सामने अपनी बात रखी थी। इसमें उन्होंने किसी को भी नहीं बख्शा। भाजपा से लेकर पुलिस प्रशासन तक की खिंचाई की थी। उनका कहना था कि वे गोपाल मंदिर दर्शन करने गए थे। घर लौटे तो परिवार गायब था। रिश्तेदारों में तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस को भी लिखित में शिकायत की लेकिन परिवार नहीं मिला। वे कैमरे के सामने रोते नजर आए।

advertisement

पुलिस खामोशी से देख रही थी, सूत्र ढूंढ रही थी: सोशल मीडिया पर वीडियो जारी होने के बाद इस घटना को लेकर कई प्रकार की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। दीपक ने संभावना जताई थी कि उनकी बेटी के साथ कुछ न हो गया हो। इसलिए बजरंग दल और अन्य सामाजिक संगठन भी सक्रिय हो गए थे। पुलिस पर आरोप थे।

चिमनगंज मंडी पुलिस ने मीडिया के सामने आकर सफाई देने से खामोश रह कर सूत्र ढूंढना उचित समझा। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया। एक साथ एक परिवार के तीन लोगों का लापता होना चिंता का विषय था। उन्होंने गोपनीय रूप से पता लगाने के निर्देश दिए।

advertisement

पुलिस तीन दिन तक तलाशती रही

एसपी ने बताया कि चिमगंज मंडी पुलिस की एक टीम पिछले तीन दिन से इसी मामले में लगी हुई थी। दीपक के मोहल्ले से लेकर रिश्तेदारों तक सूत्र भिड़ाए गए। अंतत: पुलिस को सफलता मिली और पता चला कि पारिवारिक विवाद के चलते दीपक की पत्नी अपने बच्चों को लेकर भाई के घर इंदौर चली गई थी। यानी परिवार कहीं लापता नहीं हुआ था। थाना प्रभारी ने दीपक को बुला कर वस्तु स्थिति से अवगत करवा दिया है।

Related Articles