Advertisement

BJP ने जारी की जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए सभी दलों की ओर से एक-एक करके प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस बीच बीजेपी ने भी आज अपने 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इसके अलावा अब बीजेपी ने पहले चरण के लिए चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि इस लिस्ट में शामिल सभी नेता जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से घोषित प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों के तहत मतदान होना है।

 

Advertisement

इस लिस्ट में सबसे पहले पीएम मोदी का नाम है। इसके बाद बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है।

लिस्ट में आगे नितिन गड़करी, मनोहर लाल खटटर, जी. किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जय राम ठाकुर, डॉ. जीतेन्द्र सिंह, योगी आदित्यनाथ, भजन लाल शर्मा, राम माधव, तरूण चुघ, आशीष सूद, जुगल किशोर शर्मा, जेनब गुलाम अली खटाना, डॉ. नरिंदर सिंह, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त), रवीन्द्र रैना, अशोक कौल, डॉ. निर्मल सिंह और कवीन्द्र गुप्ता का भी नाम शामिल है।

Advertisement

Related Articles