Advertisement

किशोरियों-युवतियों का अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय तक ब्लैकमेल किया

सामूहिक दुष्कर्म के गिरोह का सरगना अरुण और नाबालिग गिरफ्तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन/नागदा। इंस्टाग्राम पर रील और मॉडलिंग फोटो के ज़रिए लड़कियों को फांसने वाले गैंग के दो और आरोपी गिरोह सरगना अरुण और एक नाबालिग को पुलिस ने गुरुवार को बीसीआई के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। सामूहिक दुष्कर्म के इस चर्चित मामले में अब तक सातों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस अरुण और नाबालिग को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। टीआई अमृतलाल गवरी ने बताया कि शेष पांच आरोपियों को पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद सूफियान और सोहेल को भी गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी सामान्य मजदूर परिवार से हैं और उनकी औपचारिक शिक्षा भी सीमित है। इसके बावजूद सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम, पर खुद को हाई-प्रोफाइल और मॉडल बताकर पेश करते थे। सबसे ज्यादा सक्रिय सूफियान और सोहेल थे, जिनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं। जिनमें बड़ी संख्या में लड़कियां शामिल हैं। सूफियान अपनी रील और फोटो से लड़कियों को आकर्षित करता, फिर चैटिंग के माध्यम से संपर्क बनाता और उन्हें प्रेमजाल में फंसा कर यौन शोषण करता। पुलिस जांच में सामने आया कि बातचीत की कॉल डिटेल बहुत सीमित है, जबकि अधिकांश संपर्क इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप चैटिंग और वीडियो कॉल के माध्यम से होते थे।

Advertisement

इनका कहना
अरुण व नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश करेंगे। बाकी सभी 5 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
-अमृतलाल गवरी, थाना प्रभारी नागदा

आरोपी अरुण पेशे से ड्राइवर है
फिलहाल अरुण और नाबालिग की भूमिका को लेकर पुलिस खुलासा नहीं कर रही है। सूत्रों के अनुसार अरुण पेशे से ड्राइवर है और आशंका जताई जा रही है कि वह वारदात के दौरान पीडि़ताओं की आवाजाही में शामिल रहा हो सकता है। रिमांड के दौरान उनसे मामले से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

एक ग्रुप की तरह काम करते थे आरोपी

आरोपी एक ग्रुप की तरह काम करते थे। एक लडक़ी से संपर्क बनाने के बाद उसकी मदद से दूसरी लडक़ी तक पहुंच बनाते और इसी तरह कई लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीडि़ता में से एक की पहचान सोहेल से उसकी सहेली के ज़रिए हुई थी।

Related Articles