अंधे कत्ल का खुलासा…. अवैध संबंधों की बलि चढ़ा पति

पत्नी के प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर की थी निर्मम हत्या
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन जिले की नागदा तहसील में हुए अंधे कत्ल का शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 18 जुलाई को बिरलाग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम ग्राम भगतपुरी में रहने वाले हुकम पिता भेरूलाल गिरवाल की अज्ञात नकाबपोशों ने उसके घर में हत्या कर दी है। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज पुलिस ने जांच शुरू की। इसके लिए विशेष टीम बनाई गई। इसके बाद टीम ने तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी कैमरे खंगाले और एक के बाद एक सभी कडिय़ों को जोड़ती चली गई।
इस बीच पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी आरती और धार के ग्राम रूपाखेड़ा के रहने वाले मनीष पिता बंशीलाल पाटीदार के बीच फोन पर काफी बात हुई है। इसके बाद पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों से साफ हुआ कि आरती और मनीष के बीच अवैध संबंध थे। इसके बाद पुलिस ने रूपाखेड़ा के खुपड़ा चौराहे से मनीष को धरदबोचा तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। उसने बताया कि साथी प्रदीप पिता मदनलाल गिरवाल निवासी ग्राम मुल्यान के साथ मिलकर उसने हुकम की हत्या की थी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने स्वीकार किया कि हुकम गिरवाल को अपनी पत्नी आरती के अवैध संबंधों की जानकारी मिल गई थी जिसके बाद मनीष ने प्रदीप के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 18 जुलाई को रात 11.30 बजे दोनों चेहरा ढंककर हुकम के घर में घुसे और लोहे के बक्के से उस पर 20 से 25 वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। पुलिस को शक ना हो इसलिए मनीष घटना के अगले दिन परिजनों के साथ घटनास्थल पर भी पहुंचा।