दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष , एक की मौत,आधा दर्जन घायल

उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम लिखोदा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। सुबह 9 बजे हुए इस विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

घायलों में एक महिला भी शामिल है। इस संघर्ष का वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसमें दोनों पक्षों के लोग आपस में मारपीट करते और एक-दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, विवाद का कारण एक युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग और लड़की को भगा कर ले जाने की घटना है। आरोप है कि इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच यह खूनी संघर्ष हुआ। घटना के बाद सभी घायलों को बड़नगर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए उज्जैन रैफर किया गया।

advertisement

एसडीओपी एमएस परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संघर्ष में शहजाद नामक युवक की मौत हो गई। शहजाद को जिला अस्पताल उज्जैन लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज किया है। एक रिपोर्ट में आबिद सहित 10 लोगों के खिलाफ और दूसरे पक्ष के सद्दाम की रिपोर्ट पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या, प्राणघातक हमला, बलवा और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

advertisement

घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Related Articles

close