खेत की पाल को लेकर हुआ दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक परिवार के दो घायल

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पूरी खेड़ा में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत की पाल (मेड़) खोदने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक ही परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
पीडि़त मदन ने बताया कि कुछ लोग बार-बार उसके खेत की पाल को नुकसान पहुंचाने को लेकर विवाद करते थे। घटना के दिन जब वह अपने परिवार के साथ खेत में पत्थर बीन रहा था, तभी आरोपी पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग वहां आ धमके और लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट में मदन समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement