उज्जैन। जोड़ों में दर्द, लंगड़ापन आदि समस्याओं के निराकरण के लिए आधुनिक मशीन द्वारा बीएमडी जांच एवं एवीएन आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुद्वारा फ्रीगंज में 28 दिसंबर को होगा, जिसमें अश्वगंधा, गुग्गुल, हडज़ोड़ एवं शिलाजीत आदि से निर्मित औषधियों का वितरण किया जाएगा। शिविर में डॉ. राम अरोरा, डॉ. देवेंद्र त्यागी, डॉ. योगेंद्र तिवारी, डॉ. सुदर्शन कौर आदि चिकित्सक सेवाएं देंगे।
उज्जैन : बच्चों की छायाचित्र प्रदर्शनी 29 को
उज्जैन। उज्जैन फोटोग्राफर फाउंडेशन मध्यप्रदेश के तत्वावधान में हमारा बच्चा फोटो प्रतियोगिता दो केटेगिरी में होगी। जिसमें कई बच्चे शामिल हुए। बेस्ट फोटोग्राफर अवार्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता हमारा बच्चा की छायाचित्र प्रदर्शनी कालिदास अकादमी में 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। उज्जैन फोटोग्राफर फाउंडेशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ सुबह 11 बजे किया जाएगा जो कि कालिदास संस्कृत अकादमी के हाल में लगाई जाएगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर अशोक मालवीय, अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर सुनील पारीक करेंगे। शाम 4 बजे बेस्ट फोटोग्राफर अवार्ड फोटो प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
उज्जैन : आसमा को पीएचडी
उज्जैन। शहर की आसमा अहमद ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसाफी की उपाधि प्राप्त की। इन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के डॉ. अजय तिवारी के निर्देशन में कम्प्यूटर साईंस में ‘एनालिसिस एंड डिजाईन ऑफ अटैक रेसीलेंट अडॉप्टिव एंड रिएक्टिव रूटिंग प्रोटोकॉल’ विषय पर अपना शोध पूरा किया। इनकी उपलब्धि पर स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।