बोलेरो पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, दूसरा गंभीर

खाचरौद से महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आ रहे थे दोनों, वाहन जब्त, चालक फरार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। दोनों महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे थे। दुर्घटना के बाद दोनों सडक़ पर पड़े रहे लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दरअसल, खाचरौद का रहने वाला अभिषेक पिता राधेश्याम सेन (२५) अपने दोस्त यग्ज्ञेश शर्मा के साथ मंगलवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए बाइक से उज्जैन आ रहा था। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के गुड़ा व गंभीर नदी पुलिया के समीप उन्हेल रोड पर उज्जैन की ओर जा रही बोलेरो पिकअप क्रमांक आरजे ०९ जीसी 7115 के चालक ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे अभिषेक सेन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी यग्ज्ञेश शर्मा गंभीर घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई बार 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल यग्ज्ञेश शर्मा को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
सैलून चलाता था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक अभिषेक सेन सैलून चलाता था और अविवाहित था। भैरवगढ़ पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन को जब्त किया है, जबकि उसका चालक फरार है।
बाइक से गिरकर युवक घायल
उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जहांगीरपुर में माताजी का पूजन करने जा रहा बाइक सवार गिरकर घायल हो गया। उसके सिर में चोट लगी जिसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायल का नाम कैलाश पिता शोभाराम परिहार निवासी ग्राम जहांगीरपुर है। उसने बताया कि मंगलवार रात वह गांव में ही माताजी का पूजन करने जा रहा था तभी अचानक बाइक से अनियंत्रित हो गई जिसके कारण वह गिर गया। उसे सिर में गंभीर चोट आई है। तत्काल परिजन उसे लेकर चरक अस्पताल पहुंचे।










